नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने पटियाला हाउस स्थित फैमिली कोर्ट में एक क्रेच (बाल देखभाल केंद्र) का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे महिला वकीलों और न्यायालय कर्मियों के लिए लाभकारी पहल बताया। मुख्य न्यायाधीश ने इस सुविधा के निर्माण में प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार बंसल और नई दिल्ली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा ने वकीलों के लिए पार्किंग की कमी, महिला वकीलों के लिए समुचित बार रूम का अभाव और इंटरनेट सुविधा की कमी जैसे मुद्दे उठाए। एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने सिविल मामलों में आर्थिक अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की मांग की। साथ ही चेक बाउंस मामलों में राउज एवेन्यू से संचालित डिजि...