जमशेदपुर, जुलाई 11 -- बिष्टूपुर पटियाला बार के पास मंगलवार रात मारपीट में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सूरज कुमार राय, धरनी दास और सुमित गोराई के रूप में हुई है। इनपर सोनारी संगम बिहार निवासी और लॉजिस्टिक कंपनी संचालक रितेश कुमार सिंह पर लाठी, डंडे और हॉकी स्टिक से हमले का आरोप है। घटना उस समय हुई, जब रितेश कुमार अपने मित्र अमित शर्मा (निवासी आदित्यपुर) के साथ पटियाला बार के पास मौजूद थे। तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान रितेश घायल हो गए और लहूलुहान अवस्था में गिर पड़े। बीचबचाव करने पहुंचे अमित शर्मा को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उनकी भी पिटाई की। सूचना मिलते ही रितेश के परिजन पहुंचे और तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं। उन...