नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार और राज्य चुनाव आयोग को पटियाला एसएसएपी और अन्य पुलिस अधिकारियों की बातचीत का ऑडियो क्लिप की जांच के लिए चंडीगढ़ में सेंट्रल फोरेंसिक साइंसेज लेबोरेटरी (सीएफएसएल) भेजने को कहा। यह ऑडियो क्लिप कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एसएसएपी) वरुण शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने सत्ताधारी 'आप' के इशारे पर 14 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने की साजिश रची थी। बुधवार को सुनवाई के दौरान, राज्य चुनाव आयोग के वकील ने कोर्ट को बताया कि पटियाला एसएसएपी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव प्रक्र...