हरदोई, जून 1 -- पाली। पटियानीम मोहल्ले में शनिवार का दिन ब्लैक सटरडे साबित हुआ। एक ही परिवार के एक साथ तीन लोगों के शव पहुंचे तो हर आंख नम हो गई। मोहल्ले के अधिकांश घरों में चूल्हा तक नहीं जला। गृहस्वामी रघुवीर की अगली दो पीढ़ियों को हादसे ने एक साथ छीन लिया। अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त तीन शव उठे तो कलेजा कांप गया। पटियानीम मोहल्ला में बड़ी संख्या कश्यप समुदाय के लोग रहते हैं। शनिवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे तीन शव पहुंचे तो कोहराम मच गया। जिसने सुना वही भागकर मौके पर पहुंच गया। बच्चे, बुजुर्ग और जवान हर कोई गमगीन था। सुरक्षा के चलते पाली थानाध्यक्ष सोनपाल गंगवार, कसबा इंचार्ज उमेश तिवारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। करीब 10 मिनट तक शव रखने के बाद अंतिम संस्कार केलिए गर्रा नदी के किनारे रवाना कर दिए गए। इसके बाद गर्रा नदी...