अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। नगर की ऐतिहासिक पटाल बाजार के सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम अंशुल सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। कहना है कि पूरे कार्य को इस तरीके से किया जाए कि स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी न हो। पटाल बाजार को अपने पुरातन स्वरूप में लाने के लिए कवायद शुरू की गई है। डीएम अंशुल सिंह ने बाजार के सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण के निर्देश दिए हैं। बाजार में खुले में फैलाई गई पेयजल लाइनें, बिजली तार और कनेक्टविटी केबल पटाल बाजार की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे हैं। साथ ही लोगों को भी परेशानी झेलनी पड रही है। अब डीएम ने इन सभी समस्याओं को अंडर ग्रांउड करने को कहा है। इसके तहत डीएम ने निर्देश जारी किए हैं कि चरणबद्ध रूप से होने वाले सुदृढ़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों में स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों...