उन्नाव, सितम्बर 11 -- सफीपुर। थाना प्रभारी ने मय फोर्स के साथ बुधवार कस्बे की पटाखा दुकानों का जांच की। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए उन्होंने दुकानों में रखे पटाखों व उनकी भंडारण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। निरीक्षण दौरान कई दुकानों पर पटाखे खुले में रखे मिले। वहीं कहीं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं पाई गई। इस पर थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी ने दुकानदारों को चेतावनी दी और कहा कि अग्निशमन यंत्र, पानी की बाल्टियां और बालू की व्यवस्था हर हाल में करनी होगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान पर भीड़भाड़ न होने दें और सभी जरूरी नियमों का पालन करें। कुछ दुकानदारों ने बताया कि वह प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और सुरक्षित बिक्री ही उनकी प्राथमिकता है। प्रभारी निरीक्षक ने अस्थायी रूप से पटाखा बेचने वाले दुकानदारों से मिले और...