मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे पुलिस ने बरामद किए है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रुप से पटाखों का भंडारण कर बेचने वाले लोगों के खिलाफ जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुपर मार्केट में एक मकान में अवैध रुप से पटाखों का भंडारण किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए टिंकू निवासी कम्बल वाली गली शहर कोतवाली व रिजवान निवासी हनुमान चौक गौशाला थाना कोतवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए है। पुलिस ने सभी पटाखों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लाइसेंस धारक ह...