मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- मुरादाबाद। वायु प्रदूषण से राहत के मामले में लंबे अरसे से काफी बेहतर स्थिति में बने हुए मुरादाबाद शहर की फिजा ने दिवाली की रात एक झटके के साथ करवट बदली और हवा काफी ज्यादा जहरीली हो गई। दिवाली पर शाम ढलते ही पटाखे जलने का सिलसिला बढ़ते ही जहरीले धुएं का गुबार आसमान पर छाने लगा और सांस लेने वाली हवा दमघोंटू महसूस हो उठी। दिवाली की रात मुरादाबाद में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ गया। पटाखों के जहरीले धुएं का गुबार उठा और हवा में तेजी से घुलते जहरीले प्रदूषित कणों ने सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी। वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से काफी ऊपर पहुंच जाने के चलते पूरा मुरादाबाद शहर वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन में दर्ज हो गया जोकि स्वास्थ्य की दृष्टि से खराब स्थिति है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जार...