मधुबनी, अक्टूबर 19 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। पटाखों का धुआं हमारी आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की आंखों के लिए अधिक नुकसान दायक होता है। इसलिए दीवाली के मौके पर आंखों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ये बातें सदर अस्पताल के आई वार्ड की प्रभारी व नेत्र सर्जन डॉ आकांक्षा कुमारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि लोग उत्साह में दीपावली में खूब पटाखें चलाते हैं। यह काफी आंखों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। उन्होंने बताया कि पटाखे के धुएं में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और अन्य हानिकारक केमिकल होते हैं, जो आंखों में जलन, एलर्जी, खुजली और रेडनेस पैदा कर सकते हैं। कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वालों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को इनसे और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। डॉ आकांक्षा कुमारी ने बताया कि पटाखों...