मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के वर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों के अवसर पर पटाखे की बिक्री के लिए लगाई जाने वाली दुकानों पर नियंत्रण और समुचित निरीक्षण आवश्यक है। ताकि जन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि पटाखे का अवैध भण्डारण पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिना वैध लाइसेंस दुकान संचालित पाए जाने पर दुकान को बंद करते हुए दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी व्यक्ति द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक पटाखों का अवैध भंडारण नहीं किया जाए। यदि ऐसा करते पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील किया कि किसी भी तरह के अव...