रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दीपावली पर्व को देखते हुए पटाखा बाजार की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार से पटाखों की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक दुकान से तीन मीटर की दूरी तक दूसरी दुकान नहीं लगाई जा सकेगी। साथ ही प्रत्येक दुकान में धूम्रपान निषेध का बोर्ड लगाना और अग्निशमन उपकरण रखना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन ने दीपावली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं पटाखा कारोबारी भी बाजार लगाने की तैयारी में जुटे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद प्रशासन और फायर विभाग सतर्क मोड में हैं। फायर विभाग ने अपने स्रोतों को सक्रिय कर दिया है, ताकि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। पटाखों की दुकान लगाने के लिए संबंधित तहसील से फॉर्म लेना होगा...