मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- मुरादाबाद। दिवाली पर पटाखे जलाना कई लोगों की आंखों पर भारी पड़ गया। पचास से ज्यादा लोगों की आंखें जलते पटाखे की चिंगारी पड़ने से चोटिल हो गईं। पटाखे जलाने के दौरान चिंगारी पड़ने से आंखें झुलसने के बाद सबसे अधिक तीस पीड़ित लोग इलाज के लिए रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान पहुंचे। संस्थान के कॉर्निया रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय चंदा ने बताया कि जलते पटाखे की चिंगारी पड़ने से आंख में चोट लगने के केस दिवाली की देर शाम से ही आने लगे। मंगलवार शाम तक पीड़ितों के आने का सिलसिला जारी रहा। डॉ.संजय ने बताया कि चिंगारी पड़ने से पीड़ित अधिकतर लोग 18 से 35 साल तक के हैं। करीब दस पीड़ित लोगों की उस आंख की रोशनी चली गई है जिसमें पटाखे की चिंगारी पड़ी थी। बिना कॉर्निया प्रत्यारोपण हुए उनकी आंख की रोशनी वापस आना अब संभव नहीं ...