उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। जनपद में सैयद अब्बासपुर मुख्य आतिशबाजी बाजार है। यहां छोटी-बड़ी 50 से अधिक दुकानें हैं, जहां पटाखों की शक्ल में बारूद का ढेर है। बावजूद, इसके बाजार में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। अगर कोई हादसा हुआ तो धमाकों के बीच स्थिति को संभाल पाना मुश्किल होगा। वजह, यहां पर एक अदद फायर बिग्रेड गाड़ी भी नहीं खड़ी कराई गई है। कानपुर में मेस्टन रोड का बिसाती बाजार बुधवार को तेज धमाके से थर्रा उठा। यहां खड़ी दो स्कूटियों के परखच्चे उड़ गए। जांच में सामने आया कि दोनों स्कूटी में विस्फोट की वजह पटाखे थे। घटना को लेकर हिन्दुस्तान ने जनपद के सैयद अब्बासपुर स्थित मुख्य आतिशबाजी बाजार की पड़ताल की। यहां सजी पटाखों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही। आसपास के जनपद से भारी मात्रा में पटाखे खरीदकर लोग ले जाते दिखे। यहां न तो वाहन ...