नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिवाली खुशियों, रोशनी और मिठास का त्योहार माना जाता है। इस त्योहार का उत्सव मनाने के लिए लोग कई तरह के व्यंजन बनाकर घर आए मेहमानों का स्वागत करते हैं। इस दिन की जाने वाली आतिशबाजी की रोशनी से पूरा आसमान जगमगा रहा होता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। हालांकि दिवाली के अगले दिन आतिशबाजी की यह खूबसूरती आपके फेफड़ों की सेहत को खराब कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योकिं पटाखों के धुएं से निकलने वाली हानिकारक गैस और कण हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिसकी वजह से लोगों को खांसी, गले में खराश और सीने में जलन की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में सेहतमंद बने रहने के लिए फेफड़ों को अंदर से साफ रखना और इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना जरूरी हो जाता है। सोशल मीडिया पर मेटाबोलिक डॉक्टर डॉ. सुधांशु राय ने दिवाली के बाद फेफड़ों...