मेरठ, अक्टूबर 14 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व व्यापारी सुमित बंसल के घर और दुकान पर अचानक कई पुलिसकर्मी घुस गए। आरोप लगाया कि उनकी दुकान पर बीती रात पटाखों से भरी गाड़ी उतारी गई थी। पुलिसकर्मियों ने दुकान ही नहीं बल्कि ऊपर मकान में भी घुसकर कमरों, बेड, सेफ और अलमारियों तक की तलाशी ली। अचानक हुई इस कार्रवाई से घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए। इस बीच भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा, राजकुमार मांगलिक समेत व्यापार संघ के पदाधिकारी मौके पर आ गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को सरेआम मनमानी और उत्पीड़न करार दिया। व्यापारियों के तेवर देख पुलिसकर्मी यह कहकर चलते बने कि उन्हें गलत सूचना मिली थी। इस मौके पर दीपक वर्मा, विक्रम शर्मा, पंकज कश्यप, प्रवीण अग्...