मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। कोटवा प्रखंड के कंठ छपरा में पटाखे के बारूद से घायल किशोर की मौत इलाज के दौरान हो गई। किशोर की पहचान कंठ छपरा निवासी राजनारायण शर्मा के पुत्र करीब 18 वर्षीय पंकज कुमार बताया जाता है। बताया जाता है कि छठ पूजा की संध्या अर्घ्य के समय घर से कुछ दूरी पर बिक रहे पटाखे की दुकान के पास आइटमबम लेकर टीफिन के डब्बे पर ढक्कन रख कर जला दिया। इस दौरान आइटम बम फटते ही ढक्कन तेज गति में उसके तरफ जाकर जंघे को चीरते हुए फंस गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए मोतिहारी एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से सन्नाटा पसरा: मौत की खबर मिलते ही छठ महापर्व का उत्सव मातम में बदल गया। गांव में चारों ओर चीत्कार फैल गई। मृतक पंकज के शव से लिपट बिलख रही मां सुनीता देवी ...