रामपुर, अक्टूबर 24 -- थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान पटाखे फोड़ने पर गांव के कुछ लोगों ने सरिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आए ग्रामीण व अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों में एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के गोधी गांव निवासी अकील अहमद के तीन बेटे वकील, नजर हुसैन और मोहम्मद शैजी हैं। वह अपने परिवार के साथ जम्मू में रहकर कारोबार करता है। अकील के अनुसार उसके बेटे की शादी है,जिस कारण वह घर पर आया हुआ था। घर पर एक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ बच्चे घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इस बीच गांव निवासी नजाकत खां ...