रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर-18 प्रेमनगर बाजार में बंदरों का आतंक थम नहीं रहा है। सुबह से लेकर देर शाम तक बंदरों के झुंड छतों, दुकानों, गलियों और आंगनों में उत्पात मचा रहे हैं। हालात ये है कि लोग बंदरों को भगाने के लिए रोजाना हजारों रुपये के पटाखे फोड़ने को मजबूर हैं। बावजूद इसके बावजूद बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। प्रेमनगर की महिलाओं और दुकानदारों का कहना है कि बंदरों ने उनका सामान्य जीवन, सुरक्षा और कारोबार सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लगातार खतरा बना रहता है, वहीं बाजार में ग्राहक भी कम होने लगे हैं। महिला नीलम ने बताया कि बंदर छतों और आंगन में इस तरह उधम मचाते हैं कि बच्चों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। कई बार दरवाज़े बंद होने के बावजूद वे अंदर घुसने की कोशिश...