बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- शेखपुरा चुनाव 03 पटाखे फोड़ और मिठाई खिला मनाया जीत का जश्न कई स्थानों पर समर्थकों ने उड़ाये अबीर- गुलाल फोटो 14 शेखपुरा 02 - शेखपुरा के खांड़पर मोहल्ले में गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी की जीत होते ही समर्थकों में गजब का उत्साह दिखा। जीत की घोषणा होते ही शहर का आसमान आतिशबाजियों के शोर से गूंज उठा। शहर के खांड़पर मोहल्ले में समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। गांव से लेकर शहर में जमकर आतिशबाजी हुई तो गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गयी। शेखपुरा विधानसभा में महिला वोटरों पर सीएम नीतीश कुमार का जादू सिर चढ़कर बोला और जदयू के पक्ष में जाति और धर्म को पीछे छोड़कर जमकर मतदान किया।...