नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को एक पुरानी समस्या करार दिया। उन्होंने शनिवार को हिंदुस्तान लीडरशिप समिट 2025 में कहा कि पलूशन को कंट्रोल करने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं हो सकती है। पलूशन कम करना एक सतत प्रक्रिया है। हमारी सरकार इस बारे में लगातार काम कर रही है। यही कारण है कि दिवाली पर पटाखे जलाने के बाद भी एक्यूआई काबू में रहा।दिवाली भी मनाई और एक्यूआई भी काबू में रखा पिछले साल दिवाली पर जितना एक्यूआई था उतना इस साल भी रहा। इस तथ्य के जिक्र पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इसका मतलब कि यदि पटाखे जलने के बाद भी एक्यूआई काबू में रहा तो इसका मतलब है कि हमारी सरकार की ओर से कुछ न कुछ तो प्रयास जरूर हुए हैं जिसके कारण एक्यूआई बेहतर हुआ है। इन प्रयासों का नतीजा ही है कि दिल्ली ने दिवा...