बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा में पटाखे फोड़ने से मना करने में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मियों में प्रशांत कुमार, रामाशीष सिंह तथा बिन्दु देवी हैं। जख्मी व्यक्तियों की चिकित्सा पीएचसी में की गई। प्रशांत कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही अमन कुमार सहित अन्य सात पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर नामजद किया है। उसने बताया कि वह दरवाजे पर बैठा हुआ था। अमन अपने अन्य साथियों के साथ हाथ में लोहे का रॉड, पिस्टल लेकर आ गया तथा गाली गलौज करने लगा। मना करने पर वे सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होते देखकर चाचा रामाशीष सिंह उसे बचाने आये तो लोहे तथा ईंट से पीटकर उसे भी जख्मी कर दिया। मुझे पीटते देखकर मां बिन्दु देवी मुझसे लिपट गई। उनलोगों ने उसे भी पीटकर जख्मी क...