अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अतरौली, संवाददाता। कोतवाली के गांव शेखूपुर में पटाखे चलाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच सघर्ष हो गया। घर में घुसकर महिलाओं को पीटा गया जिससे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। गांव शेखूपुर निवासी पुनीत कुमार पुत्र रघुवर दयाल के दरवाजे पर पड़ौस में रहने वाले युवक पटाखे चला रहे थे। गत 23 अक्टूबर की रात को इस घटना का विरोध जब पुनीत और परिवार के लोग करने लगे तो नामजद लोग सरिया लाठी डंडे लेकर घर पर चढ़ आये और परिवार के लोगों को पीटने लगे। आरोप है कि भाभी आरती देवी, मां मानवती समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने पीड़ित पुनीत की तहरीर पर गांव के राजू पुत्र सुम्मेर सिंह, मोनू पुत्र राजू, जयपाल सिंह पुत्र सरदा...