देहरादून, अक्टूबर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सहस्रधारा रोड स्थित एटीएस कॉलोनी में दीपावली त्योहार के दौरान पटाखे फोड़ने पर पिस्टल लहराने के आरोपी के खिलाफ डीएम ने शिकंजा कस दिया। डीएम सविन बंसल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शस्त्र जब्त करा लिया और लाइसेंस को निलंबित कर दिया। साथ ही लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि कानून से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एटीएस कॉलोनी में पटाखा जलाने को लेकर पुनीत अग्रवाल की 19 अक्तूबर स्थानीय निवासियों से कहासुनी हुई। डीएम कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक तैश में आकर पुनीत अग्रवाल ने लाइसेंसी शस्त्र लहराया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई और शांति भंग होने का खतरा उत्पन्न हो गया। पुलिस दोनों...