बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सेमली में पटाखे जलाने से मना करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने दुकानदार के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से चौकी मंडी में दी गई तहरीर के अनुसार, 17 दिसंबर की रात करीब आठ बजे कमल सिंह अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव के देवेश, यश उर्फ गुलू, उमेश और निशांत दुकान के सामने पटाखे जला रहे थे। कमल सिंह ने जब उन्हें पटाखे जलाने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। मारपीट में कमल सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित के पुत्र हेमंत सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ...