नोएडा, अक्टूबर 28 -- नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर गांव में बीते दिनों पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष ने 22 अक्तूबर को मारपीट की तो दूसरे पक्ष ने 26 अक्तूबर को मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दो लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। एक पक्ष की ओर से योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी आकाश, लाला उर्फ प्रशांत, प्रिंस, ललित, क्रिश, हल्लू और पांच अज्ञात लोगों ने 22 अक्तूबर की रात करीब 10.15 बजे पटाखे जलाने को लेकर उनके और भाई नवीन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। आसपास के लोगों ने आकर बीचबचाव कराया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में नवीन को काफी चोटें आईं। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से डंबर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा प्रिंस ...