बागपत, अक्टूबर 23 -- बदरखा गांव में बच्चों के पटाखे छुड़ाने को लेकर हुआ मामूली विवाद बुधवार रात खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। बदरखा के रहने वाले करन सिंह ने बताया कि बुधवार की रात उनके परिवार के बच्चे पटाखे छुड़ा रहे थे। एक पटाखा पड़ोस के रहने वाले मेहरुदीन के घर में चला गया। इस बात को लेकर मेहरुदीन पक्ष के लोगों ने बच्चों को धमकाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया। दोनों पक्षो के बीच तनाव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मौके पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए। बताया कि दो घण्टे बाद पुलिस कर...