सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- दीपावली की रात पटाखे छूटाने से मना करने को लेकर एक ही परिवार के लोगों में कहासुनी हो गई। कहासुनी में बात इतनी बढ़ी की दोनों ओर से लाठी-डंडे चल पड़े। जिसमें दोनों ओर से दर्जनभर लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार देर रात अगवानहेड़ा गांव निवासी सतपाल के परिवार के बच्चे अपने घर के बाहर पटाखे चल रहे थे। जिसका विरोध उसी के परिवार के विशाल ने कर दिया। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में मामूली से कहासुनी हो गई। उस समय तो लोगों ने दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर के बाद विशाल दोबारा अपने अन्य परिजनों के साथ सतपाल के घर पहुंच गया और कहासुनी हो गई। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हो गई। द...