अमरोहा, अक्टूबर 23 -- हसनपुर, संवाददाता। दीपावली पर आतिशबाजी को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू में एक परिवार के लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। पीड़ित कोतवाली में तहरीर देने के बाद घर लौटे तो फिर लाठी-डंडों से पीटा गया। घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी कपिल कुमार पुत्र लाजपत सिंघल का कहना है कि मंगलवार रात कुछ युवक घर के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। विरोध पर पड़ोसी से कहासुनी हो गई। आरोप के मुताबिक पड़ोसी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में लाजपत सिंघल सिर में चोट लगने के कारण घायल हो गए। कपिल सिंघल का आरोप है कि वह कोतवाली में तहरीर देकर घर लौटे तो फिर उनके पास मारपीट की गई। लाजपत सिंघल व उनका पुत्र नीशू घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सूचना के काफी देर बा...