सीतापुर, नवम्बर 19 -- बिसवां देहात, संवाददाता। सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव हरैया में बुधवार को दगे हुए पटाखे का बारूद जलाते समय धमाका हो गया। धमाके से दो भाई झुलस गए। गंभीर हालत में परिजन बच्चों को लेकर बिसवां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहा पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बाद दोनो बच्चो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सदरपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक हरैया गांव निवासी आकिब व उसका छोटा भाई आजम पड़ोस में स्थित अनीश घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते गांव के बाहर पड़े दगे हुए पटाखे घर उठा लाये। बच्चों ने पहले पटाखे को दगाने की कोशिश की लेकिन पटाखा दगा नहीं। जिसके बाद बच्चो ने पटाखा खोलकर उसका बारूद निकाल लिया। इसके बारूद में आग लगा दिया। आग से बारूद जला और पास में रखा पटाखा भी धमाके के साथ दग गया। चपेट में आकर दोनों बच्चे झुलस गए। बच...