हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही दमकल विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों ने हल्द्वानी में पटाखा दुकानों और गोदाम का निरीक्षण किया। रामपुर रोड स्थित एक दुकान में भारी अनियमितताएं मिलने पर कारोबारी को नोटिस दिया गया। सुरक्षा के मानकों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएफओ गौरव किरार और एफएसओ मिंदर पाल सिंह ने टीम के साथ हल्द्वानी शहर से लगे इलाकों में 12 पटाखा दुकानों और रामपुर रोड के एकमात्र गोदाम का निरीक्षण किया। 11 दुकानों के अलावा गोदाम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं, जबकि रामपुर रोड स्थित एक दुकान में भारी खामियां मिली। दुकान में तारें खुली छोड़ी गई थीं, पानी का कंटेनर भी पूरी तरह खाली था। रेत का भी कारोबारी ने इंतजाम नहीं किया था। अग्निशामक यंत्र भी दुकान में नहीं...