बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के नदी मोड़ के समीप गुरुवार रात राजा टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखे लगभग पांच लाख रुपये के डेकोरेशन सामान जलकर राख हो गये। टेंट हाउस के संचालक मो. मुन्ना ने बताया कि शब-ए-बारात के दौरान पास में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पटाखे छोड़े जा रहे थे, जिनकी चिंगारी गोदाम में गिरने से आग लग गई। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार राजक ने बताया कि संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...