मऊ, अक्टूबर 23 -- दुबारी,हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत के दलित बस्ती में दीवाली कि रात लगभग 11 बजे एक घर में पटाखा की चिंगारी से आग लग गई। इसमें गृहस्थी का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सामान बचाने में 55 वर्षीय वृद्ध समेत दो बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर मंगलवार सुबह राजस्व टीम पहुंच मौका मुआयना किया। वहीं एसडीएम ने पीड़ित को जल्द सरकारी सहायता दिलाने की बात कही। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत दुबारी के दलित बस्ती निवासी 55 वर्षीय रामबरत पुत्र सुदामा मजदूरी करके अपने चार बेटों, तीन पुत्रियों और पत्नी का पालन पोषण करतें है। सोमवार को सभी दीवाली पर्व की खुशियां मना रहे थे। लेकिन देर रात लगभग 11 बजे सभी की खुशियां चीख में बदल गई। क्योंकि बच्चों द्वारा जलाए गए पटाखे से निकली चिंगारी स...