अमरोहा, जुलाई 13 -- पटाखे जैसी आवाज छोड़ने वाली तीन बुलेट को थाना पुलिस ने सीज कर दिया। 69 हजार रुपये का चालान भी किया। शहर में बाइक से स्टंटबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शाम होते ही बाइक सवार युवक सड़कों पर स्टंटबाजी करने निकल जाते हैं। आपस में रेस लगाने के साथ ही बुलेट से पटाखे जैसी आवाज भी छोड़ते हैं। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शनिवार शाम भी तीन बुलेट सवार युवक इंदिरा चौक से भानपुर फाटक की ओर रेस करते हुए गए। आरोप है कि उन्होंने अपनी बुलेट से पटाखे जैसी आवाज भी छोड़ी। सूचना पर पुलिस दौड़ी व तीनों बुलेट को भानपुर फाटक के पास पकड़ लिया। तीनों वाहनों को सीज कर 69 हजार रुपये का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...