लखनऊ, अक्टूबर 15 -- पटाखा विस्फोट में मरे आतिशबाज मो. अहमद के मोहल्ले मातन टोला में गोसाईंगंज पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारी हसीब के घर से 114 किलो बम और पटाखे बरामद किए हैं। हसीब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने दीपावली पर बिक्री के लिए पटाखों का भंडारण कर रखा था। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक हसीब कई साल से दीपावली पर पटाखे खरीदकर लाता और फिर उनकी बिक्री करता था। उसने घर के अंदर और एक अन्य स्थान पर पटाखों का भंडारण कर रखा था। मलौली में हुए विस्फोट में मो. अहमद और उसके साले सुहैल की मौत हो गई थी। वह मातन टोला का रहने वाला था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को पता चला कि मातन टोला में कई लोगों के यहां अवैध पटाखों का भंडारण है। इसके बाद इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और ...