कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने शनिवार को करारी में पटाखा मार्केट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी दुकानदार निर्धारित स्थान पर ही पटाखों की बिक्री करें। साथ में अग्नि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। मनमानी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...