मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर। शहर के छाता बाजार स्थित पटाखा मंडी सीजनल कारोबार के लिए जानी जाती है। यहां दीपावली, छठ और लग्न के मौके पर पटाखा तो सरस्वती पूजा, दशहरा, जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा के समय मूर्ति सजावट और पूजन सामग्री की बिक्री होती है। वहीं होली में रंग-गुलाल व पिचकारी और लग्न में शादी सामग्री जैसे सिंदूर, सिंघोड़ा व सजावट के सामान बिकते हैं। रक्षाबंधन पर राखी की ब्रिकी कर यहां के कारोबारी शहर की आर्थिक गतिविधि में अपनी बड़ी भूमिका निभाते हैं, लेकिन मंडी में पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं। पार्किंग के अभाव में रोज जाम लगता है। बिजली के तारों का मकड़जाल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। कारोबारियों की मांग है कि सुविधाएं बहाल हों तो कारोबार पटरी पर लौट सके। छाता बाजार पटाखा मंडी कई समस्याओं से जूझ रही ...