शामली, फरवरी 23 -- मुख्य बाजार से गुजर रही बारात मे शामिल रही बुलेट से पटाखा मारकर हुडदंग मचाने वाले युवको पर पुलिस के रोके जाने पर हंगामा करते हुये बारात मे शामिल लोगो ने पुलिस का घेराव कर लिया और विरोध शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी ने बैकअप लेते हुये कार्यवाही की और आरोपी युवक को पकड लिया और बुलेट को भी कब्जे मे लिया। कार्यवाही से हडकम्प मच गया। इसी कार एक जिप्सी पर सवार 15 लोग वहॉ से फरार हो गये। चौसाना के मुख्य बाजार से एक बारात गुजर रही थी। जिसमे एक जिप्सी पर 10-15 व्यक्ति सवार थे वही एक बुलेट हुडदंग करते हुये पटाखा मार रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और कार्यवाही करते हुये बुलेट को चालक सहित पकड लिया। जिसके बाद बारातियो ने पुलिस का विरोध करते हुये घेर लिया। बारातियो द्वारा घेरे जाने पर चौकी से बेकअप पुलिस को बुलाया। इसी दौरान पुल...