कौशाम्बी, अक्टूबर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा आदि त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इनके साथ शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पटाखा बिक्री स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करा लिया जाए। पटाख़े की दुकानें कपड़े से न बनी हो, सुनिश्चित कर लिया जाय। पटाखें की दुकानें, धातु की चादर से ही अवश्य बनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पटाखें की दुकान आमने-सामने न लगी हो, दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। क्षमता स...