पूर्णिया, अक्टूबर 18 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर जानकीनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने की। उन्होंने कहा कि पटाखा बेचने वाले सभी दुकानदारों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि नगर पंचायत को सभी छठ घाटों की सफाई और रोशनी की व्यवस्था के निर्देश दे दिए गए हैं। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। छठ के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा तथा छठ पोखर और नदी घाटों पर गोताखो...