साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- साहिबगंज। दीपावली पर्व के अवसर पर आतिशबाजी (पटाखा) की बिक्री के लिए स्थायी एवं अस्थायी दुकानों के लिए अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त करने के इच्छुक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन, भारत सरकार, नागपुर के दिशा-निर्देश एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेश के आलोक में यह व्यवस्था की जा रही है। जिले में दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री के लिए इच्छुक व्यापारी 15 अक्टूबर से विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आवेदन निर्धारित प्रपत्र (फॉर्म एई-5) में पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए। उसके साथ विस्फोटक (संशोधन) नियमावली, 2024 के नियम 86 के उपनियम (3) के अनुरूप दुकान की योजना एवं सुरक्षा प्रावधानों का विवरण ...