हाथरस, जुलाई 17 -- फायर बॉक्स डीलर्स एसोसियेशन ने प्रदेश के सीएम को विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन हाथरस। फायर वर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसियेशन आतिशबाजी के व्यापारियों ने व्यवसायिक समस्या को लेकर लखनऊ पहुंचकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि दीपावली पर शासन द्वारा तीस दिन की अवधि के लिए स्थाई अनुमित प्रदान किए जाने का प्रावधान है। प्रदेश के कई जिलों में दीपावली से एक या दो दिन पूर्व या दीपावली के दिन बिक्री की अनुमति प्रदान की जाती है। व्यापारियों ने एक माह पूर्व अनुज्ञति देने की मांग की। विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा छह सौ किलो क्षमता का आदेश प्रदान करने का प्रावधान है। विभिन्न जिलों में अलग अलग क्षमता के आदेश ...