अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नुमाइश ग्राउंड में सोमवार से सजे पटाखा बाजार पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के विरोध में व्यापारी आ गए। दुकानदारों ने कहा कि साल दर साल जो होता आया है तो इस बार बदलाव क्यों किया जा रहा है। नुमाइश ग्राउंड में 13 से 23 अक्टूबर तक के लिए पटाखा बाजार लगेगा। सोमवार को बाजार का पहला दिन था। हालांकि इस पर प्रथम दिवस पर ही करीब 50-60 दुकानें लग गईं। दोपहर में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सीएफओ मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी बाजार का भ्रमण करने पहुंचे। अधिकारियों ने छह दुकानों के बाद एक दुकान का गैप किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाजार में शामियाना, पर्दे लगाने से मना किया। वहीं प्रत्येक दुकानदार को अग्निशमन यंत्र रखनाा अनिवार्य किया गया। व्यापारियों ने इसका विरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...