मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- पुलिस प्रशासन ने जब से यातायात के नियमों का पाठ सड़क पर चलने वाले बाइक चालकों को पढाना शुरू किया है उनमें हडकंप मचा हुआ है। दो दिन में पुलिस ने चालकों की बाइक पर जुर्माना तो लगाया साथ ही उनको हवालात की हवा भी खिलाई। दो दिन में कोतवाली पुलिस ने पटाखा बाइक चलाने वालों से जुर्माने की बड़ी रकम को वसूला है। पुलिस प्रशासन ने वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। जिसको लेकर खतौली पुलिस ने दो दिन में उन पांच बाइकों पर एक लाख जुर्माना लगाया है जो दिन रात सड़कों पर पटाखे छोड़ती घूमती है। इतना ही नहीं बाइक तो सीज करने के साथ ही चालकों को भी हवालात की हवा खिलाई। कोतवाल दिनेश कुमार बघेल ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने पहले अंतवाडा निवासी दीपांशु की बाइक को सीज किया जिससे 21707 का जुर्माना वसूला गया। उसके बाद बुआडानिवासी ...