बक्सर, अक्टूबर 14 -- भेजा जेल बक्सर से विस्फोटक सामान लेकर यात्री बस से जा रहा था नावानगर बासुदेवा थाने के समीप वाहन जा़ंच के दौरान पुलिस ने किया बरामद 22 किलो 500 ग्राम थैले में मिला विस्फोटक डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बासुदेवा पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान यात्री बस से पटाखा बनाने के विस्फोटक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेज दिया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनएच 120 पर डुमरांव-मलियाबाग के बीच बासुदेवा थाने के सामने पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक यात्री बस को रुकवाया और सामान की जांच शुरु की। डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया कि यात्री बस में जांच के दौरान एक यात्री के थैले से 22 किलो 500 ग्राम विस्फोटक सामान बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि विस्फोटक सामान क...