आजमगढ़, दिसम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही गांव में गुरुवार की रात में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट से युवक का दायां हाथ उड़ गया, उसका चेहरा झुलस गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। युवक को सीएचसी मुबारकपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही गांव निवासी चंदन उर्फ चुलबुली चौहान अपने साथी खुशीलाल गोंड के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। इसी दौरान उसका साथी माचिस जला दिया। अचानक चंदन के हाथ में रखा विस्फोटक पदार्थ फट गया। चंदन का दाया हाथ उड़ गया और चेहरा झुलस गया। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने रेफर कर दिया। उसे शहर के एक निजी अ...