बांदा, अक्टूबर 18 -- बांदा। संवाददाता धनतेरस व दीपावली पर आतिशबाजी को लेकर बच्चों में खूब उत्साह दिखा। धनतेरस ही बच्चों ने जीआईसी मैदान व पंडित जेएन कॉलेज मैदान में सजी करीब 100 दुकानों से पटाखों की खरीदारी की। पटाखा बाजार में पहले दिन जमकर खरीदारी हुई। डीएम व एसपी ने भी पटाखा बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों को चेतावनी दी। इस वर्ष दोनों ही स्थानों पर पटाखा व आतिशबाजी की करीब 100 दुकानें लगाई गई हैं। इनमें दस दुकानें स्थायी और 90 अस्थाई हैं। पटाखा की दुकानें दीपावली तक (21 अक्टूबर तक) गुलजार रहेंगी। धनतेरस पर पहले दिन पटाखा बाजार में खरीदारों की जमकर भीड़ उमड़ी। बच्चों ने तेज धमाके वाले पटख बम, सतरंगी बम, सुतली बम खूब खरीदा। पटाखे खरीदने आए प्रमोद गुप्ता ने बताया कि इस बार आतिशबाजी महंगी हुई है, पर बच्चों की जिद के आगे खरीदने की मजबूर...