सिमडेगा, सितम्बर 24 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पालेमुंडा, कुंदरमुंडा, समसेरा, तलमंगा,सरईजोर आदि हाथी प्रभावित ग्रामों में वन विभाग की ओर से हाथी भगाने से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें टॉर्च, जुट बोरा, तार, मोबिल आदि बांटा गया। मौके पर ग्रामीणों को वन विभाग के कर्मियों ने हाथी भगाने का तरीका भी समझाया। वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि हाथी को बम-पटाखा फोड़ कर भागने की कोशिश ना करें। नहीं तो हाथी भड़क सकता है और आम व्यक्तियों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जब भी हाथी भगाए तो मसाल जलाकर ही भगाएं। मौके पर रेंजर शंभू शरण चौधरी, जतरू उरांव, कुलदीप बाड़ा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...