सासाराम, मार्च 16 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में शनिवार देर शाम खिड़की पर पटाखा फोड़ने से मना करने पर उसी गांव के एक दर्जन युवकों ने पिता-पुत्र को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। जिन्हें सासाराम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेंदुआ निवासी रजनीश सिंह के खिड़की के समीप कुछ युवक पटाखा फोड़ रहे थे। पटाखा फोड़ने से मना किया तो युवक उनसे उलझ गए। हल्ला-गुल्ला सुनकर रजनीश के पिता छट्ठू सिंह ने उन्हें समझने की कोशिशें की तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक युवक ने लोहे की रॉड से पिता-पुत्र के सिर पर प्रहार किया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज क...