कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- गोराजू, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोसी पटाखे फोड़ रहे थे। इससे पीड़ित की चार पहिया गाड़ी का कवर फट गया था। पीड़ित का कहना है कि पटाखा फोड़ने से मना करने पर आरोपी सगे भाई विकास सोनी, सुरजेश सोनी, बच्चन सोनी व संजय ने उसकी गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...