मुंगेर, अक्टूबर 26 -- बिहार के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव मे पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों से पांच व्यक्ति जख्मी हो गए। मारपीट की सूचना मिलने पर हवेली खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है। जानकारी के मुताबिक पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद में दो पक्ष भिड़ गए जिसमे एक पक्ष से अंकित कुमार साह, शुभम कुमार साह, गौरव कुमार साह और श्रवण साह जबकि दूसरे पक्ष से विष्णुदेव पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी अंकित कुमार साह, शुभम कुमार साह, गौरव कुमार साह और श्रवण साह की गंभीर स्थिति को दे...